एफएनएन, नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण फैलने के कारण साल 2020 में दुनिया भर के लोगों को चैन से बैठने का मौका नहीं मिल रहा है। पूरी दुनिया कोरोना वायरस की जद में आ चुकी है । अब चीन में एक और बीमारी फैलने से हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में एक नया बैक्टीरियल इंफेक्शन लोगों में फैल गया है। जिसकी वजह से लोगों में नपुंसकता आने का खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं ये बीमारी हवा से फैल रही है, इसलिए ये बीमारी ज्यादा घातक हो सकती है। इसमें संक्रमित को बुखार आ जाता है। जिसे माल्टा बुखार का नाम दिया गया है। चीन के गांसु प्रांत के एक बड़े सिटी लान्झोउ के स्वास्थ्य कमीशन के अनुसार, अब तक 3,245 लोग ब्रूसेलासिस नाम की गंभीर बीमारी के संपर्क में आ चुके हैं, जो कि एक बैक्टीरियल संक्रमण है। बैक्टीरिया से होने वाला ये इंफेक्शन पशुओं के संपर्क में आने से होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथोरिटीज का कहना है कि ये महामारी पिछले साल एक बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी के लीक की वजह से फैली है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
यांगझोउ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर झु गुओकियांग ने साउथ-चाइना मार्निंग पोस्ट के हवाले से कहा, ‘ब्रूसेलासिस नाम की ये घातक बीमारी इंसान के रीप्रोडक्टिव सिस्मट को बर्बाद कर देती है. यदि इंसान को सही वक्त पर इलाज ना मिले तो निश्चित तौर पर वह नपुंसकता का शिकार हो सकता है।’ ब्रूसेलासिस नाम की इस बीमारी को माल्टा फीवर या मीडीटेरानियन फीवर भी कहते हैं, जो कि ब्रूसेना प्रजाति के एक ग्रुप आफ बैक्टीरिया के कारण होती है। अक्सर लोग इस बीमारी का शिकार सूअर, बकरी, कुत्ता या भेड़ जैसे संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से होते हैं।
लोगों में इस तरह फैलती है ये बीमारी
एक इंसान से दूसरे इंसान में इस बीमारी के फैलने का खतरा काफी कम होता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दूध को बिना उबाले पीने से या इंफेक्टेड फूड जैसे कि दूध और चीज खाने से इंसान संक्रमित हो सकता है। इसके अलावा संक्रमण के एयरबार्न एजेंट्स के संपर्क में आने से भी आप इस गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं।