Friday, December 13, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबाली का हुआ वध, हनुमान ने उजाड़ी अशोक वाटिका, अक्षय कुमार का...

बाली का हुआ वध, हनुमान ने उजाड़ी अशोक वाटिका, अक्षय कुमार का किया वध

एफएनएन, रुद्रपुर :  श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के दसवें दिन शुभारंभ उद्योगपति एवं उत्तराखंड राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पंकज बांगा, उनके पिता समाजसेवी ओम प्रकाश बांगा एवं अदलखा ग्लास स्टोर के स्वामी यश अदलखा,नितिन हुड़िया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

श्री रामलीला मंचन में सुग्रीव बाली युद्ध, बाली वध, हनुमान जी का अशोक वाटिका में प्रवेश, रावण सीता संवाद ,हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका को उजाड़ना ,अक्षय कुमार वध और मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को ब्रह्म पास में बांधना तक की लीला का मंचन किया गया।

सुग्रीव द्वारा बाली को युद्ध के लिए ललकारा जाता है परंतु प्रभु श्री राम दोनों का एक रूप देखकर बाली का वध नहीं कर पाते फिर उसको अपने गले की माला पहनाकर भेजते हैं ताकि बाली को पहचान कर उसका वध कर सकें ,बाली का वध होता है तारा और अंगद द्वारा बाली मरण पर विलाप किया जाता है, प्रभु श्री राम जी सुग्रीव जी से माता सीता की खोज करने के लिए कहते हैं हनुमान जी अंगद, जामवंत एवं नल नील के साथ माता सीता की खोज के लिए जाते हैं और समुंद्र लांघकर अशोक वाटिका में पहुंचकर माता सीता जी से भेंट करते हैं वहां अशोक वाटिका को उजाड़ कर अक्षय कुमार का वध करते हैं और अंत में मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को ब्रह्म पास में बांधकर रावण के समक्ष ले जाया जाता है।

विशेष भूमिकाओं में बाली पुष्कर नागपाल, तारा आदित्य कुमार,सुग्रीव विशांत भसीन,रावण गौरव गांधी, सीता नैतिक तनेजा, राम गौरव अरोरा,लक्ष्मण रवि कक्कड़,हनुमान सनी कक्कड़,अक्षय कुमार चिराग जुनेजा, मेघनाद भारत हुड़िया द्वारा बहुत ही सुंदर अभिनय किया गया।

  • मंच संचालन जौली कक्कड़ ने किया

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा सभी अतिथियों का पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री शिव नाटक के सरपरस्त रमेश गुलाटी, राजकुमार परुथी,संजय ठुकराल, सूरज प्रकाश सुखीजा,नरेश शर्मा , अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई,निर्देशक नरेश घई,जीतू गुलाटी, सनी घई,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव विजय परुथी, प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, सनी अरोरा,अक्षित छाबड़ा, राजीव भसीन, अरुण अरोरा, राजदीप बठला,बंटी मुंजाल,अनमोल घई,दिव्य घई,चेतन खनिजो, राकेश तनेजा,गौरव गांधी ,विशाल गुंबर,प्रवीण बत्रा, विशाल गुंबर, प्रवीण ठुकराल, पुष्कर नागपाल, मनीष अग्रवाल,अरुण अरोरा, राजीव झाम,राहुल अरोरा,अमर परुथी, अनमोल अरोरा, हरीश जुनेजा, आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments