एफएनएन, मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज 15वां दिन है। सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच भी तेज रफ्तार से चल रही है। आज सुबह एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मारा। ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया और उनकी पूरी फैमिली एनसीबी के निशाने पर है। वहीं एम्स की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम आज सुशांत केस में अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।
ड्रग्स मामले पर (एनसीबी) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके मुताबिक, ड्रग्स बेचता नहीं खरीदता था शोविक। फिलहाल एनसीबी को शोविक के आगे ड्रग्स बेचने के सबूत नहीं मिले हैं। एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक से ड्रग्स मामले में पूछताछ कर रही है।