- स्वास्थ्य विभाग पता कर रहा है ट्रैवलिंग हिस्ट्री
- पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदर्शन में हुए थे शामिल
एफएनएन, हल्द्वानी : कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। सुमित ने अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को होम क्वारंटाइन करने और खुद की जांच कराने की अपील की है। बता दें कि सुमित के समर्थन में अभी कांग्रेस के कुछ नेताओं ने प्रदर्शन भी किया था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है। पता किया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में कौन-कौन लोग शामिल थे इसके साथ ही सुमित की ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।