Saturday, December 21, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयलद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे, सेनाएं आमने-सामने

लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे, सेनाएं आमने-सामने

एफएनएन, नई दिल्ली: ‘‘लद्दाख क्षेत्र में सामरिक तैयारियों की समीक्षा के लिए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे स्टाफ लेह के दो दिवसीय दौरे पर हैं।’’ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पेगोंग झील के दक्षिणी तट के आस-पास यथास्थिति को बदलने के चीन के हालिया प्रयासों के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के मकसद से सेना प्रमुख का यह दौरा हो रहा है। क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती का निरीक्षण कर रहे सेना के शीर्ष कमांडर जनरल नरवणे को उत्पन्न हुई स्थिति के साथ ही क्षेत्र में मुकाबले की भारत की तैयारी से अवगत कराएंगे।

LAC के भारतीय सीमा के अंदर पैंगोंग झील के उत्तरी तट पर भी एहतियात उपायों के तहत सैनिकों की तैनाती में कुछ बदलाव किए गए हैं। इलाके में स्थिति संवेदनशी बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तनाव घटाने के लिए दोनों पक्षों के सेना कमांडरों की बुधवार को सात घंटे चली बैठक बेनतीजा रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments