एफएनएन, लखनऊः भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है। गले में खराश और तकलीफ की वजह से रीता बहुगुणा जोशी ने अपनी जांच कराई थी। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस बीच देश में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 83,883 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि देश में 1,043 नई मौतों के साथ कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 67,376 हो गई है। संक्रमित मामलों में से 8,15,538 फिलहाल एक्टिव मामले हैं।