एफएनएन, नई दिल्ली : भारत-चीन के बीच एक बार फिर बढ़े तनाव के बीच अब नेपाल ने भी सीमा पर गतिविधि शुरू कर दी है। भारत-नेपाल के बीच बीते कई महीनों से लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा इलाके को लेकर तनाव बना हुआ है। अब नेपाल ने इस इलाके में सेना की पूरी बटालियन तैनात कर दी है। लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को ट्राई-जंक्शन कहा जाता है, क्योंकि ये वो इलाका है जहां भारत, नेपाल और चीन की सीमाएं मिलती हैं। नई तैनात की गयी इस बटालियन से कहा गया है कि वो भारतीय सेना की गतिविधियों पर नजर रखे।
पिछले सप्ताह केपी शर्मा ओली की सरकार के गृह मंत्रालय ने सेना को एक आदेश जारी किया। इसमें कहा गया कि भारत और चीन के बीच जारी तनाव के मद्देनजर लिपुलेख सीमा की सख्त निगरानी जरूरी है। इसके बाद नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (एनपीएफ) की 44वीं बटालियन यहां तैनात की गई। बता दें कि यहां चीन की 150 लाइट कम्बाइंड आर्म्स ब्रिगेड भी तैनात है। पिछले महीने भारत से तनाव बढ़ने के बाद इसे यहां भेजा गया था। यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर पाला क्षेत्र है और यहां भी चीन की चैकी मौजूद है। भारत ने लिपुलेख में 17 हजार फीट पर बेहतरीन सड़क बनाई है। रोड कंस्ट्रक्शन के वक्त नेपाल ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी। बाद में पीएम ओली ने संसद ने इन तीनों इलाकों को नेपाल में दिखाने वाला एक विवादित नक्शा पास करा लिया। भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी तनाव के बीच नेपाल भी कुछ ज्यादा ही सक्रियता दिखाने की कोशिश कर रहा है।