एफ एन एन, रुद्रपुर : दिनदहाड़े फायरिंग कर फरार हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 17 जनवरी को गाबा चौक पर दोपहर लगभग 1 बजे जीप सवार एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पर फायरिंग की थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना उपनिरीक्षक संदीप शर्मा के द्वारा की गई।
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरबाज सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी सुभाष कॉलोनी वार्ड नंबर 14 रुद्रपुर, हाल निवासी जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल डिबड़िबा, बिलासपुर (रामपुर) को गिरफ्तार किया है। उससे लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद की गई है। आपको बता दें कि गुरबाज सिंह द्वारा वसीम नाम के व्यक्ति पर फायरिंग की गई थी। इस मामले में गुरबाज के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए डीएम ऊधमसिंह नगर को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है।