कंचन वर्मा, रुद्रपुर : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत किच्छा पुलिस ने चीनी मिल गेट के पास से दो अभियुक्तों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत ₹ दो लाख बताई जा रही है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि गिरफ्तार असद खान उर्फ साहिल पुत्र जमील खान रजा कॉलोनी, वार्ड नंबर 10, उधमसिंह नगर का रहने वाला है।
जबकि दूसरा व्यक्ति शाहनवाज कुरेशी उर्फ ताहिर पुत्र जहीर निवासी रजा मस्जिद के पास, वार्ड नंबर आठ, थाना किच्छा का रहने वाला है। इन दोनों के पास से 12.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम जिसमें प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील सुतेडी, उपनिरीक्षक राजेंद्र पंत व कांस्टेबल देवराज और बृजमोहन शामिल हैं सभी को ₹5000 का नगद इनाम देने की घोषणा की है।