Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडगांधी पार्क में 24 और 25 सितंबर को लगेगा भव्य अग्र चेतना...

गांधी पार्क में 24 और 25 सितंबर को लगेगा भव्य अग्र चेतना मेला, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री करेंगे उद्घाटन

एफएनएन, रुद्रपुर : श्री अग्रवाल सभा रुद्रपुर महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में भव्य अग्र चेतना मेले का आयोजन गांधी पार्क में 24 एवं 25 सितंबर को कर रही है। शहर के रामपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सभा के अध्यक्ष गौतम रूंगटा ने बताया कि 24 सितंबर को मेले का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट करेंगे। पहले दिन मुख्य अतिथि कुंदन लाल अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामसुंदर गर्ग करेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रमोद मित्तल होंगे। कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, महापौर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक जसपुर डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, उत्तरांचल अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता मौजूद रहेंगे। पहले दिन मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इस बीच शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे मनमोहक प्रस्तुतियां भी देंगे, उसके साथ ही इंडियाज गॉट टैलेंट के कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। सभा के महामंत्री कुशल अग्रवाल ने बताया कि दूसरे दिन मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी युगल किशोर करेंगे। मुख्य अतिथि बलराम अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम में राजेंद्र तुलसियान मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर संजय गुप्ता की उपस्थिति होगी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी, विधायक तिलकराज बेहड़ , पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, रोशन लाल अग्रवाल, विजय श्यामपुरिया भी उपस्थित रहेंगे। रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रहेगी। मुंबई से पधार रही बॉलीवुड गायक रिया भट्टाचार्य अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगी। मशहूर कॉमेडियन जसवंत राठौर लोगों को गुदगुदाएंगे।

सभा के कोषाध्यक्ष नरेंद्र बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने बताया कि मेले में इनाम लकी ड्रा के माध्यम से निकाले जाएंगे। सेंट्रल स्टाल पर बहुत से गेम्स आयोजित किए जाएंगे और विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे।
मेले के संयोजक ताराचंद अग्रवाल और हेमंत गर्ग ने बताया कि अग्रवाल सभा कई वर्षों से अग्र चेतना मेले का आयोजन करती आ रही है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, मंत्री मुकेश गुप्ता, मेला संयोजक ताराचंद अग्रवाल, हेमंत गर्ग, युवा संगठन अध्यक्ष अमित जिंदल, महामंत्री विनय बंसल, कोषाध्यक्ष सूरज अग्रवाल, संजय सिंघल श्री ओम अग्रवाल, योगेंद्र जिंदल, राजेंद्र गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल और राजकुमार जिंदल आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments