- विदेश मंत्री ने सांसद के पत्र का लिया संज्ञान
- बोले, कुआलालंपुर दूतावास को कर दिया गया है निर्देशित
एफएनएन, हल्द्वानी : मलेशिया में भीमताल के युवक की मौत हो गई। संसद अजय भट्ट के पत्र पर उसका शव भारत लाने के लिए केंद्र सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे गंभीरता से लेते हुए कुआलालंपुर दूतावास को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया हैं। अजय भट्ट ने 15 अगस्त को विदेश मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया था। कहा था कि भीमताल के भुवन चंद्र पलडिय़ा के पुत्र हिमांशु पलडिय़ा की मलेशिया में मौत हो गई है। इस पत्र के जवाब में शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सांसद अजय भट्ट को लिखा है कि मृतक के परिवार के प्रति उनकी हार्दिक संवेदनाएं हैं। कुआलालंपुर स्थित भारतीय दूतावास को इस संदर्भ में तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है। भारतीय दूतावास की ओर से भी सूचित किया गया है कि इस मामले में वे संपर्क में हैं।