
एफएनएन,जम्मू-कश्मीर:के बडगाम ज़िले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के पार्थिव शरीर का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.
चदूरा तहसील कार्यालय में तैनात राहुल भट्ट को गुरुवार को चरमपंथियों ने गोली मार दी थी जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
सुबह राहुल भट्ट के शव को जम्मू में उनके दुर्गा नगर आवास पर लाया गया था. इसके बाद जम्मू में ही उनका अंतिम संस्कार हुआ.
अंतिम संस्कार के समय एडीजीपी मुकेश सिंह, डिविज़नल कमिश्नर रमेश कुमार और डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा वहीं मौजूद थे.
इन अधिकारियों के अंतिम संस्कार के समय वहाँ पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका विरोध भी किया.वहीं दूसरी ओर बडगाम में सरकारी कर्मचारियों और कश्मीर पंडितों के परिवारों ने टार्गेटेड किलिंग को लेकर उप-राज्यपाल प्रशासन की निंदा की और उनके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले भी दागे.