एफएनएन, देहरादून : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर रसाई गैस सिलेंडर की कीमत पांच सौ रुपये से पार नहीं होगी। कहा कि महंगाई को कम करने के लिए विशेषतौर से कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा। मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर बरसते हुए प्रियंका का कहना था कि बीजेपी ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है। बीजेपी ने काम करने की जगह विज्ञापन पर काम किया है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ ही बीजेपी का डबल इंजन ठप हो गया है।
बुधवार को देहरादून पहुंची प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ जारी किया। उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने चिंता जताई कि भाजपा सरकार में एलपीजी सिलेंडर के दाम एक हजार रुपये पार हो गए हैं और पहाड़ पहुंचते-पहुंचते रसोई गैस के दाम दो हजार रुपये तक हो जाते हैं। गांधी ने भरोसा दिलाया कि रसोई गैस के दाम किसी भी सूरत में 500 रुपये के पार नहीं होंगे।
महंगाई पर बोलते हुए गांधी कहतीं हैं कि सस्ती रसोई का हर गृहणी का हक है और उसे हरहाल में दिया जाएग। भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए प्रियंका गांधी का कहना था कि विकास के नाम पर उत्तराखंड में सिर्फ बातें ही बातें हुईं हैं, जबकि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में ग्रामीणों का बुनियादी सुविधाओं के लिए कई-कई किमी पैदल चलना पड़ता है। कहा कि बदलाव के लिए जागरूकता जरूरी है ताकि सही पार्टी की सरकार बन सके और जनमानस की मुश्किलों का हल निकाला जा सके।
- घोषणापत्र की खास बातें:
1 कांग्रेस की उत्तराखंड में सरकार बनते ही चार लाख सरकारी नौकरी, रिक्त पदों काे भरने पर विशेष फोकस।
2 रोडवेज बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का लाभ।
3 सरकारी नौकरियों में 40 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित
4 पर्यटन को बढ़ावा देने को रणनीति बनाकर काम किया जाएगा।
5 पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 40 फीसदी पद रिजर्व।
6 पर्यटन पुलिस का गठन, स्थानीय लोगों को प्राथमिकता।
7 आशा-आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय डेढ़ गुणा बढ़ाया जाएगा।
8 कमजोर परिवार को सालाना 40 हजार की आर्थिक मदद।
9 स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस,ड्रोन से दवाइयां पहुंचाएंगे।
10 फल,सब्जी, दालें, तेल सहित खाद्य पदार्थों व महंगाई कंट्रोल करेंगे।
11 पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड-पे
12 स्नाकोत्तर छात्रों को पांच लाख रुपये तक क्रेडिट कार्ड
13 उत्तराखंड में लोकायुक्त व्यवस्था लागू होगी।
14 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडर व्यवस्था।
15 मेरे बुजुर्ग-मेरी तीर्थ योजना शुरू होगी।
- प्रियंका गांधी ने परिवार को उत्तराखंड से जोड़ा
प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री सहित चारों धामों को नमन करने के साथ की। उन्होंने कहा कि उनके पिता, चाचा, भाई ने भी देहरदून से शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को उत्तराखंड से बहुत पुराना नाता है। वह पिछले कई सालों से उत्तराखंड आती रहती हैं। लेकिन, पिछले पांच सालों में उत्तराखंड की हालत देखकर उन्हें बहुत दुख होता है।