
मुकेश तिवारी, बरेली : कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन 31 जनवरी अपने चुनावी क्षेत्र में डोर टू डोर अभियान चला कर जनसम्पर्क किया……जनसम्पर्क अभिया बदायूँ रोड स्थित चोरासी घंटा मंदिर से आरंभ होकर गंगानगर कॉलोनी रविन्द्र कॉलोनी विश्वनाथपुरम गणेश नगर शन्ति बिहार नेकपुर गल्ला मंडी नेकपुर गौटिया पाल कॉलोनी मे जनसंपर्क किया जंहा लोगों खुले दिल से श्रीमती ऐरन का स्वागत किया….