एफएनएन, बरेली : बरेली बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में अरविंद कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष व वी पी ध्यानी सचिव पद के लिए चुना गया। अरविंद कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कुमार द्विवेदी को 148 वोट से हराया। वहीं श्री ध्यानी को 1083 वोट मिले और उन्होंने ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शांति कांत तिवारी को 738 रिकॉर्ड मतों से पराजित किया।
इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उदयवीर सिंह, उपाध्याय अमित कुमार सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रकाशन श्री ओम जय मृत्युंजय मिश्रा, संयुक्त सचिव प्रकाशन राकेश बाबू आर्य , संयुक्त सचिव पुस्तकालय अजय प्रकाश शर्मा चुनें गये।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद पर दीपक पाण्डेय 52 वोट से विजयी रहे। दोबारा सचिव चुने जाने पर वी पी ध्यानी ने अपने अधिवक्ता साथियों को इस जीत का श्रेय देते हुए कहा कि बार के सभी अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे और साथ अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रयास करेंगे….. नवागत बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता साथियों ने मुझे जिस भरोसे के साथ चुना। मैं उनके हितों के लिए काम करूंगा और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का प्रयास करूंगा…….