एफएनएन, रुद्रपुर : विधानसभा के लिए चुनावी रण शुरू हो चुका है। प्रमुख पार्टियों में शुमार भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी गोटिया बिछाना शुरू कर दी हैं। दावेदार भी पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। आज रुद्रपुर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार पांडे ने पहली दावेदारी महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा के सामने पेश की। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजा गया फार्म भी भरा, इसके साथ ही शहर के लिए अपनी प्राथमिकताएं भी गिनायीं। पांडे ने कहा कि अगर उन्हें पार्टी ने मौका दिया तो वह जनता के सामने विधायक के झूठ का पुलिंदा खोलेंगे। उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार को अपनी प्राथमिकता बताया। आपको बता दें कि अरुण कुमार पांडे कांग्रेस के पुराने सिपाही हैं। 1985 में वह एनएसयूआई में शामिल हुए और उन्हें जिले का महासचिव बनाया गया। इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा। वह रुद्रपुर ब्लाक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और दो बार कांग्रेस के जिला महासचिव रहे। इसके साथ ही उन्होंने को ऑपरेटिव के कई चुनाव जीते। कृषि उत्पादन मंडी समिति रुद्रपुर के सदस्य के साथ ही वह रुद्रपुर कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष रहे। अरुण कुमार पांडे के दादा और पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं। पूर्वांचल के लोगों में पांडेय की खासी पैठ हैं। उनकी पत्नी विजय श्री पांडे ग्रहणी हैं जबकि बेटा आयुष पांडे देहरादून लॉ कॉलेज से एलएलबी पास आउट है।
- मीना शर्मा ने भी किया दावा
रुद्रपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर मीना शर्मा ने भी अपनी दावेदारी पेश की। मीना शर्मा महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, इसके साथ ही रुद्रपुर की पालिका अध्यक्ष भी रही हैं। उन्होंने महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा को अपनी दावेदारी का पर्चा सौंपा।