एफएनएन, चम्पावत: दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल सिंह राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसआइटी जांच में दोषी पाए जाने पर उनके साथ ही सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हाइकोर्ट के आदेश पर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच एसआइटी कर रही है। जांच के दौरान देवभूमि विद्यापीठ बनबसा के स्वामी प्रबंधक संचालक चैरब जैन, ऋषिकेश हरिद्वार निवासी अनिल गोयल, विवेक शर्मा निवासी देहरादून, गौरव जैन निवासी रुड़की हरिद्वार, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी चम्पावत गोपाल सिंह राणा निवासी ग्राम गौरीखेड़ा सितारगंज, मुकेश कुमार निवासी दिया विरिया मझोला खटीमा एवं प्रदीप कुमार निवासी ग्राम दिया चांदपुर विरिया मझोला थाना खटीमा को छात्रावृत्ति घोटाले में संलिप्त पाये जाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
तीन अभियुक्तों चैरव जैन, अनिल गोयल, गौरव जैन ने पूर्व में ही माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल से अग्रिम जमानत ले ली। मामले में अभियुक्त गौरव जैन पूर्व से ही किसी अन्य मामले में जनपद हरिद्वार में जेल में निरूद्ध है जिसे बी वारंट में जनपद चम्पावत लाकर पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा दो अभियुक्तों मुकेश कुमार एवं प्रदीप कुमार को बीती 27 जुलाई को खटीमा यूएसएनगर से गिरफ्तार किया गया। सहायक समाज कल्याण अधिकारी वांछित चल रहे थे। गुरुवार को तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल सिंह राणा निवासी ग्राम गौरीखेड़ा थाना सितारगंज उधम सिंह नगर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।