Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडगाबा चौक पर शराब की दुकान खोले जाने का कड़ा विरोध

गाबा चौक पर शराब की दुकान खोले जाने का कड़ा विरोध

एफएनएन, रुद्रपुर : गावा चौक के पास शराब की नई दुकान खोले जाने का विरोध बढ़ता जा रहा है। आज सुबह कॉलोनी वासियों ने एकत्र होकर दुकान के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि दुकान खोलने से महिलाओं व बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा, इसके साथ ही एनएच-74 फ्लाईओवर पर जाम भी लगेगा। कॉलोनी की रहने वाली सुषमा अग्रवाल ने कहा कि शराब की दुकान खोलने के बाद महिलाओं और बच्चों का यहां से गुजरना दूभर हो जाएगा, इसके साथ ही कॉलोनी में रहने वाले बच्चों पर भी बुरा असर पड़ेगा। उनका कहना है कि सभी कॉलोनी वासी दुकान का विरोध कर रहे हैं जिसको सरकार को संज्ञान लेकर इस शराब की दुकान को कहीं और खोलने का आदेश करना चाहिए।

कॉलोनी के निवासियों के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि आबादी के बीच शराब के ठेके न खोला जाए। शराब के नए ठेके खोलने का आदेश करके सरकार ने अपनी मंशा को जग जाहिर कर दिया। वही मॉडल कॉलोनी वासियों ने एक स्वर में कहा है कि अगर यह शराब का ठेका स्थानांतरित नहीं किया गया तो वह सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। आपको बता दें कि भाजपा पार्षद रजनी रावत ने जिला अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी व मुख्यमंत्री को दुकान न खोले जाने को लेकर ज्ञापन भी दिया था।

के
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments