नाइजीरियन गैंग और आतंकियों के लिए पैसा मुहैया कराते थे
एक आरोपी की छत से कूदने से मौत
एफएनएन, बरेली : नाइजीरियन गैंग और आतंकियों के लिए हवाला रैकेट के जरिए पैसा मुहैया कराने वाले गैंग का एटीएस ने खुलासा किया है। मंगलवार देर रात्रि इसी गैंग की तलाश में पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया गांव में दबिश दी तो एक युवक छत से कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। एटीएस ने यहाँ से दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार हवाला की रकम के जरिए इन लोगों ने अकूत संपत्ति इकट्ठा कर रखी है। गांव में इनके कोठी नुमा बड़े-बड़े मकान खड़े हुए हैं। कुछ साल पहले तक मुफलिसी की जिंदगी बसर कर रहे यह लोग आज करोड़ों के मालिक बने बैठे हैं। कुछ महीने पहले इज्जत नगर थाने के एक गांव से भी हवाला रैकेट के तार जुड़े थे। जिसके बाद फतेहगंज पश्चिमी का धांतिया गांव भी चर्चा में आया था।जिसके बाद से ही एटीएस समेत कई खुफिया एजेंसियां अपने निगाहें गड़ाए बैठी थी। गिरफ्तार लोगों में जमशेद खां पुत्र शौकत खां, राशिद खां पुत्र शौकत, आरिफ उर्फ बीआईपी पुत्र अब्दुल रजा, रफीक पुत्र अनीश खा सहित लगभग दर्जन भर लोग शामिल है।