

एफएनएन, बरेली: कोरोना ने बरेली की धड़कन तेज कर दी है। गुरुवार को छह लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक 72 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के कई इलाकों को सील करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में राजेंद्र नगर को हाॅट स्पाॅट घोषित कर दिया गया है। वहीं बिहारीपुर खत्रियान में एक ही जगह पर 12 मरीज संक्रमित मिले हैं। यह इलाका भी सील किए जाने का पता लगा है। इसके साथ ही चैपला रोड पर लस्सी की दुकान चलाने वाले तीन भाई पाॅजिटिव मिले हैं। जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे और पुलिस लोगों ने बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रही है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
बाजार खोले जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लंबी बहस चल रही है। लोगों का कहना है कि बाजार बंद किए जाने चाहिएं और पूर्ण लाॅकडाउन कर दिया जाना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गरीब पहले ही कई महीनों से लाॅकडाउन को लेकर परेशान है। अब दोबारा लाॅकडाउन से वह क्या करेगा, यह बड़ा सवाल है।