- तस्करों ने की फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
- वन्य जीव के शिकार के मामले में दबिश को गई थी टीम
एफएनएन, बाजपुर: वन विभाग की टीम पर आए दिन हमले हो रहे हैं। ताजा मामला बाजपुर के बन्नाखेड़ा का है। वन्य जीव के शिकार की सूचना पर पहुंची टीम को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आरोपित के परिजनों ने टीम पर ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला बोलने की कोशिश की और फायरिंग भी की। पुलिस ने उपवनाधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
टीम पर बरसाए ईंट और पत्थर
बन्नाखेड़ा के वन क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र अधिकारी को पता लगा था कि ग्राम टांडा अमीचंद का रहने वाला गुरमीत सिंह जंगल से किसी वन्यजीव का शिकार कर मांस घर लाया है। सूचना पर उप वनाधिकारी सुरेंद्र सिंह जलाल की नेतृत्व में टीम गांव पहुंची। तलाशी लेनी चाही तो परिवार के लोग उग्र हो गए और गाली-गलौज कर टीम को रोक दिया। इन लोगों ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। फायरिंग भी की। वन टीम ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। टीम में वन रक्षक नवीन चंद्र, धर्मेंद्र महरा, रोपण रक्षक संदीप सिंह, किशन थापा आदि थे।