Monday, September 9, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयटैक्स न देने वालों को अब सात साल की जेल

टैक्स न देने वालों को अब सात साल की जेल

एफएनएन, नई दिल्ली: टैक्स का भुगतान न करने वालों की अब खैर नहीं। इनकम टैक्स विभाग ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जो लोग सही समय पर टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे, उन पर मुकदमा होगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा। इनकम टैक्स कानून की धारा 276 सी के मुताबिक जान बूझकर टैक्स, पेनाल्टी, ब्याज न देने या इनकम की अंडर रिपोर्टिंग करने से तीन महीने से लेकर सात साल तक जेल की सजा हो सकती है। ऐसा करने वाले टैक्सपेयर के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इनकम टैक्स की धारा 276 सी 25 लाख रुपये की आय पर बनने वाला टैक्स न देने या इसकी अंडर रिपोर्टिंग पर जुर्माना समेत कम से कम छह महीने और अधिकतम सात साल की जेल का प्रावधान है। जहां 25 लाख रुपये से कम पर टैक्स देनदारी न चुकाने का मामला होता है, वहां जुर्माना समेत कम से कम तीन महीने और अधिकतम दो साल तक जेल की सजा का प्रावधान है।

tax1

सजा के साथ जुर्माना भी

कोई व्यक्ति अगर जान बूझ कर टैक्स, पेनाल्टी या ब्याज नहीं चुका रहा तो उसे अतिरिक्त तीन महीने से लेकर दो साल तक की जेल हो सकती है। यह सजा इकनम टैक्स कानून की धारा 276 (2) के तहत होती है। उस शख्स पर जुर्माना लगाने या उसे इससे छुटकारा देने का अधिकार कोर्ट का होता है।

बही-खातों में फर्जी एंट्री

अगर किसी व्यक्ति के अकाउंट बुक और दूसरे दस्तावेजों में गलत या फर्जी एंट्र या स्टेटमेंट लिखी गई होगी तो माना जाएगा कि वह व्यक्ति जानबूझ कर टैक्स नहीं चुकाना चाहता है। अगर कोई व्यक्ति अपने बही-खातों में गलत या फर्जी एंट्री करता या किसी अकाउंट बुक में दर्ज एंट्री को मिटाता है तो यह जानबूझ की गई टैक्स चोरी मानी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments