एफएनएन, अंबाला: फ्रांस से 7000 किमी की लंबी दूरी तय करने के बाद लड़ाकू विमान राफेल अंबाला एयरबेस पहुंच गए। इन विमानों को लेकर पूरा भारत उत्साहित है, कह रहा है कि अब दुश्मनों की खैर नहीं। हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर बुधवार को विमान का स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया। इस दौरान वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे। पांच राफेल विमानों के भारत आने के बाद बड़ा सवाल है कि आखिर यह विमान दुश्मनों पर वार-पलटवार के लिए कब तैयार होंगे?
पूर्व वायुसेना अध्यक्ष पीवी नाईक ने कहा कि राफेल भारतीय वायुसीमा में दाखिल हो गए हैं। कंट्रोल रूम ने इन पांचों विमानों व पायलटों का स्वागत किया और बेस्ट ऑफ लक कहा गया। अब विमान को लेकर आए पायलटों को क्वारनटीन किया जा सकता है। सैन्य कमांड से बातचीत के बाद इस एयरक्राफ्ट को इस्तेमाल में लाया जाएगा। इससे पहले इसके बारे में पूर्णरूप से जानकारी करनी होगी । उसके बाद राफेल को पूरी तैयारी के साथ वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए एक या दो महीने का वक्त भी लग सकता है।