Friday, May 23, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयनूंह से 1 और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, पाक उच्चायोग को भेजता था...

नूंह से 1 और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, पाक उच्चायोग को भेजता था खुफिया जानकारी

एफएनएन, नूंह: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पुलिस सहित प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुकी है. इस बीच पुलिस ने पंजाब और हरियाणा से अब तक कई पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. इस बीच हरियाणा के नूंह जिला से एक और जासूस की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले एक जासूस अरमान नूंह से गिरफ्तार हो चुका है.

नूंह से जासूस गिरफ्तार: दरअसल, हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नूंह जिले में पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तावडू उपमंडल के गांव कांगरका से तारीफ को गिरफ्तार किया है.

कौन है तारीफ: तारीफ नूंह जिले का निवासी है. तारीफ पांच भाईयों में दूसरे नंबर का है और दिल्ली के चांदनहोला में उसका ससुराल है. उसकी शादी को करीब 10 साल हो चुके हैं. उसके दो बच्चे हैं. वह अंसल फार्म हाउस के पास एक झोलाछाप चिकित्सक के रूप में क्लिनिक चलाता था, जहां मजदूर वर्ग इलाज के लिए आते थे.

तारीफ पर गोपनीय जानकारी भेजने का आरोप: तारीफ पर आरोप है कि वो व्हाट्सएप के जरिए भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो कर्मचारियों को उपलब्ध करा रहा था. मामले में नूंह पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत आरोपी मोहम्मद तारीफ निवासी कांगरका थाना सदर तावडू और पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जाफर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना: हरियाणा पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तारीफ लंबे समय से भारतीय सेना और डिफेंस तैयारियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दुश्मन देश पाकिस्तान में भेज रहा है. वो लोगों को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के लिए बोलता था. पुलिस ने तारीफ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही उसके मोबाइल को जब्त कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस को संदिग्ध चैटिंग मिले हैं. इसी सूचना के आधार पर चंडीगढ़ विशेष पुलिस बल और केंद्रीय जांच एजेंसी ने तावडू सीआईए और सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे गांव बावला राधा स्वामी सत्संग के समीप से रविवार देर शाम हिरासत में लिया.

फोन की जांच की जा रही: पुलिस के मुताबिक हिरासत में लेने से पहले पुलिस टीम को सामने देख तारीफ ने अपने मोबाइल में कुछ चैटिंग को डिलीट करने का भी प्रयास किया था. जांच में सामने आया कि उसके मोबाइल में पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर थे. कुछ डाटा भी डिलीट पाया गया. उसके मोबाइल फोन की जांच में पाकिस्तानी नंबरों से चैट, फोटो, वीडियो और सैन्य गतिविधियों की तस्वीरें मिलीं, जो उसने पाकिस्तान के किसी नंबर पर भेजी थी. वह दो अलग-अलग सिम कार्ड के जरिए पाकिस्तानी नंबरों से लगातार संपर्क में था.

पाक को सांझा करता था खुफिया जानकारी: पुलिस ने बताया कि तारीफ ने पूछताछ करने पर बताया कि वो पाकिस्तान उच्चायोग दिल्ली में स्थित कर्मचारी आसिफ बलोच को भारत देश की सैन्य गतिविधियां और खुफिया सूचनाओं को भेजता था. इसके बदले में आसिफ बलोच समय-समय पर उसे रुपए देता था. दिल्ली दूतावास से आसिफ बलोच का तबादला होने के बाद दूसरे कर्मचारी जाफर से उसकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी. जिस प्रकार से तारीफ आसिफ और बलोच को सैन्य गतिविधियों की गुप्त सूचना दे रहा था, उसी प्रकार जाफर को भी सैन्य गतिविधियों की खुफिया जानकारियां दी. इस तरह से तारीफ ने पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों को देश की खुफिया जानकारी सांझा कर देश की अखंडता, एकता और देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है.

तीन पर केस दर्ज: इस मामले में तावडू सदर थाने में तारीफ, आसिफ और बलोच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस और जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इस रैकेट में अन्य लोग भी शामिल हैं. यह भी जांच की जा रही है कि तारीफ को जासूसी के बदले कितना आर्थिक लाभ मिला है. उसने सैन्य गतिविधियों, लोकेशन और संभावित कार्यक्रमों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की थीं, जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती थीं.

पहले हो चुकी है एक जासूस की गिरफ्तारी: नूंह से दो युवकों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इससे पहले गांव राजाका से अरमान को पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो फिलहाल पुलिस रिमांड पर है. अब जिले के गांव कांगरका से तारीफ की गिरफ्तारी ने पूरे मेवात क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने मामले की पुष्टि कर दी है.

क्या कहते हैं तारीफ के पिता:आरोपी तारीफ के पिता हनीफ का कहना है कि पाकिस्तान में उनके परिवार के सदस्य हैं. करीब डेढ़ साल पहले उनका बेटा तारीफ उसकी पत्नी, बच्चे पाकिस्तान होकर आए थे. इससे पहले भी तारीफ एक बार पाकिस्तान जा चुका है. बेटे पर पाक जासूसी के आरोप बिल्कुल निराधार है.षड्यंत्र के तहत उसे फंसाया जा रहा है. मैं पुलिस जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं.

क्या कहते हैं तारीफ के गांव वाले: तारीफ के गांव वालों का कहना है कि तारीफ एक साधारण और शरीफ व्यक्ति के तरह जीवन जीता है. उसकी संदिग्ध गतिविधियों का किसी को पता नहीं था. उसके दूसरा भाई ट्रक ड्राइवरी कर परिवार का गुजारा करता हैं. जिस दिन अरमान की गिरफ्तारी हुई थी, उसी दिन चंडीगढ़ पुलिस, केंद्रीय जांच एजेंसी, तावडू सदर थाना और सीआईए की टीमें कांगरका गांव पहुंची थीं. तारीफ उस समय मोटरसाइकिल से तावडू से घर लौटा था. वो पड़ोस के एक मकान में अपने साथी के साथ हुक्का पी रहा था. जहां से पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. दो दिन की पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि हुई. इस घटना से मेवात क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि तारीफ की गिरफ्तारी के बाद अन्य संदिग्ध भी जांच के दायरे में हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments