- अस्पताल के कमरे में मिला शव
- सहकर्मी पर हत्या के लिए उकसाने और मारपीट का आरोप
एफएनएन, रुद्रपुर : मेडिसिटी अस्पताल की एक नर्स ने अपनी जान दे दी। अस्पताल में ही उसके कमरे से शव बरामद किया गया। दवाई की ओवरडोज लेकर उसने मौत को गले लगाया है। मौके से पुलिस को खाली इंजेक्शन और सिरिंज भी मिले है। साथ ही सुसाइड नोट भी मिला है । नर्स हल्द्वानी में ढ़मुआढुंगा की रहने प्रेमा है। पुलिस के अनुसार मामला प्रेसप्रसंग का है। सुसाइड नोट में प्रेमा ने अस्पताल में ही काम करने वाले एक स्टाफ पर मौत के लिए उकसाने के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर अस्पताल में तमाम तरह की चर्चाएं हैं।