- पकड़े गए लोगों में महिला दलाल समेत पांच महिलाएं और नौ युवक
- असम, छत्तीसगढ़ और बंगाल की हैं आरोपित महिलाएं
एफएनएन, भोपाल: होटल लेक वर्मन पर छापा मारकर भोपाल की रातीबड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। महिला दलाल, चार कॉलगल्र्स और नौ युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है।
मौज मस्ती करने पहुंचे थे युवक
सात युवक ललितपुर (उत्तर प्रदेश) व एक रुद्रपुर, उत्तराखंड से सोमवार रात को यहां मौजमस्ती करने पहुंचे थे। महिला दलाल के माध्यम से कॉलगल्र्स को बुलाया गया था। पकड़ी गई कॉलगल्र्स असम, छत्तीसगढ़, बंगाल की हैं। यह सभी बहुत दिनों से भोपाल के अलग-अलग पॉश इलाकों में किराए के मकानों में रह रही थीं। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। देह व्यापार में दलाली मंडीदीप में रहने वाली एक महिला करती है। वह अपने एक दोस्त की मदद से ग्राहकों तक पहुंचती थी। पकड़ी गई कॉलगल्र्स 21 से 28 साल तक की हैं।
इन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पकड़े गए नौ युवकों में सात उत्तर प्रदेश के ललितपुर के निवासी हैं। ये सभी व्यापारी हैं और आपस में दोस्त हैं। इनके नाम आकाश शर्मा उर्फ विक्की, अर्पित जैन, नवलसिंह प्रजापति, अमित सोनी, विशाल जैन, अंजिल जैन उर्फ राज और सौरभ नायक हैं। इसके अलावा रुद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर, उत्तराखंड निवासी पवन गंभीर और पिपरिया, जिला होशंगाबाद, मप्र निवासी पुरषोत्तम पटेल भी पकड़े गए हैं।