एफएनएन, किच्छा: नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त महिला को रंगे हाथो पकड़ मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाही प्रारम्भ कर दी है, जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाही अमल में लाते हुए आरोपियों की धरपकड़ की जायेगी।
पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शकुंतला देवी पत्नी कल्लू निवासी टीचर्स कॉलोनी उम्र 45 वर्ष को उसके घर के बाहर से 8.95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना अंतर्गत अभियोग पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान टीम में उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, एडिशनल उपनिरीक्षक जगदीश, का0 देवराज सिंह, कां0 बृजमोहन, महिला का0 आदिति मौजूद थे।