- डाक्टरो का दावा, कोरोना पीड़ित थी महिला
एफएनएन, नैनीताल: शनिवार को आवागढ़ क्षेत्र निवासी एक 58 वर्षीया महिला की कोरोना की वजह से मौत हो गई। दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला को आठ-दस दिन से बुखार था। लेकिन उसे आज पहली बार बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला किसी तरह स्वयं चल कर ही परिजनों के साथ घर से आई, लेकिन चिकित्सालय पहंुचते ही गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। इस पर चिकित्सालय प्रशासन ने उसकी कोरोना जांच कराई, जिसमें उसे कोरोना की पुष्टि हुई। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि महिला को मृत अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया था। इधर बताया गया है कि महिला के एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं। उनके पति भारतीय स्टेट बैंक की मल्लीताल शाखा से पांच-छह वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं।
कोरोना के प्रति लापरवाही बड़ा कारण
गौरतलब है कि सरकार की नियमों में शिथिलता के साथ ही शासन-प्रशासन भी कोरोना के प्रति अब पूरी तरह लापरवाह हो गया है। लोग लक्षण होने पर भी अपनी जांच नहीं करा रहे अथवा घर पर ही इलाज करा रहे हैं। सामाजिक दूरी और मास्क न पहनने पर पुलिस भी अब कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे लोग भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जांचें कम होने से पाजिटिवों की संख्या भी पिछले कुछ दिनों में घट रही है, जबकि कोरोना का खतरा अभी बरकरार है।