Thursday, September 19, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेश12वीं की छात्रा ने किया कोरोना वैक्सीन इजाद करने का दावा ,...

12वीं की छात्रा ने किया कोरोना वैक्सीन इजाद करने का दावा , डाक्टरों ने की सराहना

एफएनएन, लखनऊ: एक छात्रा ने कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया है। जहां एक तरफ दुनिया को इस वैक्सीन का इंतजार है और दुनिया भर के वैज्ञानिक इसके इजाद के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं वही अब लखनऊ की 12वी की एक छात्रा आयुषी पटेल का यह दावा लोगों के लिए आषा की किरण बनकर आया है। पारा पिंक सिटी मोहान रोड निवासी इस छात्रा ने कहा कि करोना महामारी पर काबू पाने के लिये एक रास्ता खोज निकाला है। उसका दावा है की यह वैक्सीन दुनिया के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी । आयुषी पटेल का दावा है उसने कोविड-19 फार्मूले का उसने इजाद कर लिया है। उसका कहना है कि दो महीने की कड़ी मशक्कत के बाद यह फार्मूला निकाला है। उसका दावा है की येह वैक्सीन बहुत उपयोगी साबित होगी आयुषी शासन प्रशाशन से मदद की गुहार लगा रही है।

एक बार उसके फार्मुले को टेस्ट किया जाये

अपने फार्मूले को लेकर आयुषी ने आईएमसीआर के कई वैज्ञानिकों व डाक्टरों से मुलाकात कर अपना फार्मूला साझा किया है। उसका कहना है कि एक बार उसके फार्मूले को लैब मे टेस्ट किया जाये। छात्रा आयुषी पटेल ने इस बारे में अनेक वैज्ञानिकों से बात की है। आयुषी का कहना है अगर सरकार अनुमति दे तो एक चमत्कार हो सकता है। लखनऊ में अभी तक जिन वैज्ञानिकों व डाक्टरों से फार्मूले को लेकर बात की है सभी ने आयुषी के फार्मूले की सराहना की है। जो बड़े बड़े डाक्टर न कर सके उस वैक्सीन को इजात करने का दावा 12वी की छात्रा कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments