![](https://frontnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4.jpeg)
मुकेश तिवारी, बरेली : विधानसभा चुनाव 2017 में बरेली जिले की 9 सीटें भाजपा ने जीती थी लेकिन इस बार इतिहास दोहराने के लिए भाजपा के सामने कड़ी चुनौती है क्योंकि इस बार भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला है।
इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बरेली की शहर व कैंट भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और उन्होंने लोगों से भाजपा के लिए वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान सांसद संतोष गंगवार, शहर विधायक डाक्टर अरुण कुमार, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, कैंट विधानसभा सीट के प्रत्याशी संजीव अग्रवाल समेत तमाम पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।