– घटना के दिन से चल रहा था लगातार फरार, एसएसपी के निर्देशन में पुलिस की कार्रवाई रंग लाई
– कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने किच्छा रोड पर होटल उदय के पास से किया गिरफ्तार
– घटना को अंजाम देने वाले 07 आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार
एफएनएन, रुद्रपुर: बीते दिनों गल्ला मंडी में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल सागर हुड़िया को पुलिस ने किच्छा रोड पर उदय होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले पांच सगे भाइयों एवं दो अन्य अभियुक्तों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। सागर हुड़िया घटना के दिन से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। फरार अभियुक्त के विरुद्ध गैर जमानती वारंट भी न्यायालय से जारी हो चुका था।
सागर हुड़िया को मुखबिर की सटीक सूचना पर शुक्रवार सायं 7.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सागर हुड़िया इससे पूर्व कोतवाली रुद्रपुर से बलात्कार के आरोप में भी जेल जा चुका है। सागर हुड़िया पुत्र अरुण कुमार हुड़िया सिंह वार्ड नंबर 12, आर्य समाज गली निकट भगतसिंह चौक कोतवाली रुद्रपुर का रहने वाला है। उस पर धारा 363/366/376/506 IPC के तहत रुद्रपुर कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज है।