उत्तरायणी मेले के दूसरे और तीसरे दिन हुए बड़े ऐलान, बरेली बार अध्यक्ष ने 28 वर्षों से लगातार मेला लगवाने के लिए आयोजन समिति की भी की तारीफ
फ्रंट न्यूज ब्यूरो, बरेली। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की कला, संगीत और संस्कृति के बरेलीवासियों को गहराई से दर्शन कराने वाले परंम्परागत उत्तरायणी मेले का दूसरे दिन शुक्रवार को उद्घाटन करने आए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने बरेली में प्रस्तावित उत्तराखंड भवन के लिए जहां 11 लाख रुपये देने का ऐलान किया, वहीं शनिवार को मेले के तीसरे और अंतिम दिन बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ‘हरित’ ने ₹21 हजार देने की घोषणा की।

उत्तरायणी मेले में तीसरे व अंतिम दिन उत्तरायणी जन कल्याण समिति की ओर से बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित को आमंत्रित किया गया और मंच से शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर अपने संबोधन में बरेली बार अध्यक्ष श्री ‘हरित’ ने उत्तरायणी मेले की आयोजन समिति उत्तरायणी मेला आयोजन जन कल्याण समिति की तारीफ करते हुए कहा कि 28 वर्षों से लगातार यह समिति बरेली के दिल में उत्तराखण्ड की कला, संस्कृति और परम्पराओं को बसाए हुए है। उन्होंन सभी बरेली वासियों को रामलला स्थापना की भी बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और अन्य अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।