

एफएनएन, देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने पूर्व भाजपा विधायक व मंत्री रहे लाखीराम जोशी के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से निलम्बित कर दिया है ।
साथ ही श्री जोशी को उनके द्वारा लिखे गए एक पत्र के सम्बंध में की गई इस कार्यवाही के अंतर्गत उन्हें नोटिस दे कर उन्हें सात दिन में उत्तर देने के लिए भी कहा गया है। उत्तर न मिलने अथवा उनका उत्तर संतोषजनक न पाए जाने पर उन्हें पार्टी से निकाला भी जा सकता है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता देवेन्द्र भसीन ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पूवॅ मंत्री श्री जोशी ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर उत्तराखंड की सरकार की आलोचना की थी। प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री को हटाने के लिए कहा था।