Saturday, April 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की उम्मीदों को फिर झटका

उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की उम्मीदों को फिर झटका

  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के अंतिम दिन बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा तक नहीं, मायूस हैं विधायक

एफएनएन,देहरादूनः  त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल में रिक्त चल रहे तीन मंत्री पदों को भरते हुए मंत्रिमंडल को विस्तार देने की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई प्रदेश भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में इस सिलसिले में चर्चा तक नहीं हुई। अलबत्ता, बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों का रोडमैप बनाने के साथ ही जिम्मेदारियां सौंपी गई।

बेअसर रही भाजपा प्रदेश संगठन की भी पैरवी 

पार्टी का प्रांतीय नेतृत्व जल्द ही अगले वर्ष सितंबर तक के कार्यक्रमों का खाका खींचकर इसे अनुमोदन के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजेगा। बता दें कि वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर दो मंत्री पद रिक्त रखे गए थे। बाद में कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का निधन होने से एक और पद रिक्त हो गया। लंबे समय से मंत्रिमंडल में खाली चल रहे तीन मंत्री पदों को भरने को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं। प्रदेश भाजपा संगठन भी इन्हें भरने की पैरवी करता रहा है। हालांकि, पूर्व में ये तय हुआ था कि इस वर्ष मार्च में मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा, मगर तब कोरोना संकट ने इस राह में अड़ंगा डाल दिया।

नड्डा के दौरे के अंतिम दिन की मीटिंग को लेकर थीं उम्मीदें

इस सबको देखते हुए माना जा रहा था कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के उत्तराखंड प्रवास के अंतिम दिन होने वाली कोर ग्रुप की बैठक में इस बारे में कोई जरूर निर्णय ले लिया जाएगा। लेकिन बीजापुर गेस्ट हाउस में नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा ही नहीं हुई। ऐसे में मंत्री पद की आस लगाए बैठे विधायकों की उम्मीदों को फिर झटका लगा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया-चर्चा ही नहीं हुई

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के अंतिम दिन के कार्यक्रमों की प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कोर ग्रुप की बैठक में सिर्फ वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी रणनीति के संबंध में ही चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने बैठक में संगठन और सरकार को और बेहतर समन्वय के साथ जनता के बीच जाने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments