एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में मतदान की तिथि नजदीक आ चुकी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। बीते दिनों अरविंद केजरीवाल तीन दिन तक उत्तराखंड में रहे। साथ ही आप के स्टार प्रचारक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में डोर टू डोर प्रचार, जनसभाएं व पदयात्रा कर रहे हैं। अब आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं।
आम आदमी पार्टी इंटरनेट मीडिया से लेकर डोर टू डोर प्रचार-प्रसार में जुटी है। आप कार्यकर्त्ता व नेता पार्टी की रीति नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए हर संभव तरीका अपना रहे हैं। अपने प्रचार-प्रसार को धार देते हुए आप ने जाब काल अभियान शुरू किया है। इस मेगा डिजिटल टेलिफोनिक अभियान के तहत 3785 वालंटियर रोजाना 50-50 व्यक्तियों को फोन कर आप की नीति व मंशा से रूबरू करवा रहे हैं। साथ ही आप के दिल्ली के विकास माडल व केजरीवाल की विभिन्न गारंटी को बता रहे हैं। पार्टी का दावा है कि अब तक 9 लाख 43 हजार काल किए जा चुके हैं।
- खटीमा में प्रचार करेंगे मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया आज से तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत खटीमा में प्रचार प्रसार कर करेंगे। आप प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि सिसोदिया खटीमा स्थित शहीद स्थल से प्रचार की शुरुआत करेंगे। इसके बाद नानकमत्ता में डोर टू डोर प्रचार करते हुए सितारगंज, गदरपुर, जसपुर और खटीमा में डोर टू डोर प्रचार व जनसभाएं करेंगे। 11 फरवरी को सिसोदिया कोटद्वार, हरिद्वार ग्रामीण, भगवानपुर और पिरान कलियर में प्रचार करेंगे। जबकि 12 फरवरी को सिसोदिया देहरादून पहुंचेंगे। यहां विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में सभाएं व डोर टू डोर प्रचार कर आप प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे।
- केजरीवाल ने उत्तराखंड के युवाओं को भेजा संदेश
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को युवाओं को वीडियो संदेश भेजते हुए कहा कि बेरोजगारी के चलते वह पलायन को मजबूर हैं। उत्तराखंड को सिर्फ एक ईमानदार सरकार की जरूरत है। आप को एक बार मौका देकर देखिए, उत्तराखंड में पहली ईमानदार सरकार बनाकर दिखाएंगे। सरकार बनते ही नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म कर एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। उत्तराखंड में बारी-बारी भजपा व कांग्रेस ने राज कर जनता को धोखा दिया है, आप हमें एक मौका दें, हम सभी वादों को पूरा कर उत्तराखंड को विकास के पथ पर लेकर जाएंगे।