Wednesday, August 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड रोडवेज का ऑनलाइन सिस्टम लॉक, नहीं बन सके टिकट

उत्तराखंड रोडवेज का ऑनलाइन सिस्टम लॉक, नहीं बन सके टिकट

एफएनएन, किच्छा : होली से पहले रोडवेज का ऑनलाइन सिस्टम फेल होने लगा है। रविवार को बस अड्डे परिसर में स्थित ऑनलाइन काउंटर से बसों के टिकट नहीं बन सके। इस कारण कई लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। निगम प्रबंधन ने सोमवार से सिस्टम सही होने का दावा किया है।

होली के त्योहार पर घर जाने के लिए लोग बसों के ऑनलाइन टिकट बुक करने लगे हैं। रविवार दोपहर ऑनलाइन टिकट बुकिंग काउंटर पर टिकट बुक करने पहुंचे एक-दो लोग वापस लौटने लगे। पूछने पर बताया कि टिकट बनाने वाला सिस्टम ही खराब है। इस बारे में पूछने पर पता चला कि सिस्टम तो खुला हुआ है लेकिन ऑनलाइन साइट नहीं चल रही है। सर्वर में कोई दिक्कत नहीं है। काठगोदाम के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी डीएन जोशी ने बताया कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए बनी आईडी गलत पासवर्ड डालने के कारण गलती से लॉक हो गई है। इस कारण सुबह से एक भी टिकट नहीं बनाया जा सका है। सोमवार सुबह से ही दोबारा टिकट बनने शुरू हो सकेंगे।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM
  • 21 मार्च से दिल्ली-देहरादून रूट पर बढ़ेंगी बसें

होली के त्योहार को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने बसों को बढ़ाने की तैयारी भी कर ली है। खासकर दिल्ली और देहरादूृन रूट पर सवारियों को देखते हुए 21 मार्च से बसें बढ़ाने की योजना है।

इस बार होली सोमवार 25 मार्च को है। कई दफ्तरों में शनिवार को छुट्टी होने के चलते शुक्रवार रात दिल्ली से आने वाली अधिकतर बसें फुल हो गई हैं तो शनिवार को भी बसों के टिकट भर गए हैं। ऑनलाइन बसों की सीट भरने के बाद अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली और देहरादून रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। विशेषकर दिल्ली रूट पर बसें बढ़ाने की योजना है।
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि ऑनलाइन बसों की सीटें लगभग भर गई हैं। इसलिए अब ऑफलाइन बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी है। 21 मार्च से दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बसें भेजी जाएंगी। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बसों की संख्या अधिक बढ़ाई जाएगी। बताया कि करीब 30 बसें अतिरिक्त भेजने की तैयारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments