Saturday, May 10, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड : लोहाघाट सीट से कांग्रेस का खुला खाता, 45 पर बीजेपी,...

उत्तराखंड : लोहाघाट सीट से कांग्रेस का खुला खाता, 45 पर बीजेपी, 20 पर कांग्रेस आगे

एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। चुनाव नतीजों की सबसे पहले गणना लोहाघाट सीट से पूरी हुई। यहां कांग्रेस प्रत्याशी खुशलाह सिंह अधिकारी ने जीत दर्ज की। वहीं, प्रतापनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने की जीत दर्ज की। विकासनगर से भाजपी प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान जीत गए। इस तरह दो सीट पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी का जीत से खाता खुल गया है। अब बीजेपी 44 सीटों पर और कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है। चार सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे है।

तीन चरण की गणना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी से 1068 मतों से पीछे चल रहे हैं। धामी को 12,989 वोट मिले हैं। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के भुवन कापड़ी को 14057 मत मिले हैं। लालढांग सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत पीछे चल रहे हैं। वहीं, हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से बढ़त बनाए हुए हैं।

प्रदेश की 70 विधानसभाओं की सीट के लिए आज 632 प्रत्‍याशियों के भविष्‍य का फैसला होगा। हालांकि यह दोपहर बाद पता चल जाएगा जनता ने किसे चुना। इस बार मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव के लगभग बराबर ही रहा, लिहाजा इस आधार पर परिणाम का आकलन करने वाले भी खामोश हैं। उस पर रही-सही कसर तमाम एक्जिट पोल ने पूरी कर दी, जिनमें भाजपा और कांग्रेस, दोनों को ही सत्ता के करीब बताया गया। जीत के दावे भाजपा और कांग्रेस, दोनों के ही हैं, मगर यह भी सच है कि पूरी तरह आश्वस्त कोई नहीं दिख रहा। मतगणना के लिए राज्य के सभी 13 मतदान केंद्रों में कुल 1682 मतगणना टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना के लिए 7681 कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments