एफएनएन, देहरादून : माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। वह अपना पूरी परीक्षा दे सकते हैं। अगर जांच में वह निर्दोष पाए जाते हैं तो उनका परिणाम भी घोषित किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव विनोद कुमार राय ने बताया कि कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थी को दंडित नहीं कर सकते हैं। परिषद द्वारा जारी निर्देशानुसार अनुचित सामग्री व उसकी कॉपी लेकर दूसरी कॉपी देकर उससे परीक्षा दिलाई जाएगी।
क्षेत्रीय कार्यालय को मिले अनुचित सामग्री व कॉपी की जांच की जाएगी। अगर परीक्षार्थी उस अनुचित सामग्री से कॉपी में लिखा नहीं मिलता है तो उसका परिणाम निरस्त नहीं किया जाएगा।