
एफएनएन, किच्छा: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर पटिया में गत रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा तीन लोगों के घरों में धावा बोलकर₹35000 नगद 3 मोबाइल और एक अंगूठी तथा एक जोड़ी पायल पर हाथ साफ कर दिया।
जिसकी सूचना पीड़ितों द्वारा कोतवाली में दी गई है। पुलिस ने तीनों लोगों की दी गई तहरीर पर छानबीन शुरू कर दिए दी है। प्रतापपुर निवासी विनोद पुत्र नर राय, रामप्रवेश पुत्र निहोर, सूरज कुमार पुत्र मनीराम ने बताया कि गत रात्रि जब वे लोग सो रहे थे तो अज्ञात चोर द्वारा मच्छरदानी काटकर उनके जेब में रखें नगदी तथा तीन मोबाइल सहित एक जोड़ी पायल वह एक सोने की अंगूठी चुरा ली।
इस दौरान पीड़ितों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की भी आहट नहीं हुई ऐसा लग रहा था जैसे वे लोग गहरी नींद में है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यह दूसरा मामला है। जब एक ही रात चोरों ने तीन परिवारों को निशाना बनाया इससे पूर्व नगर क्षेत्र में दो दुकान तथा तीन घरों को चोरों द्वारा निशाना बनाया जा चुका है। जिस पर पुलिस को अभी तक कोई भी सफलता प्राप्त नहीं हो पाई है।