
एफएनएन: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में अज्ञात लोगों ने तंत्र-मंत्र की गतिविधि अंजाम दी और कोयल की बलि दे दी। सुबह जब बच्चे और शिक्षक स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल ऑफिस के सामने खून से लथपथ पक्षी, नींबू और सिंदूर के निशान देखकर दहशत फैल गई।
प्रबंधन और बच्चे दहशत में
अचानक इस नजारे को देख छात्र कक्षा में जाने से घबरा गए। कई अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे। पूरे परिसर में तांत्रिक आकृतियां और लाल रंग से बने चिन्ह पाए गए।
शिक्षकों ने कराई पूजा
घटना से भयभीत स्कूल प्रबंधन ने बैगा को बुलाकर विशेष पूजा करवाई। धूप, कपूर और सिंदूर से टोटके की काट करने का दावा किया गया।
पुलिस की जांच जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि इस काम के पीछे कौन है और उसका मकसद क्या था।
अधिकारियों का बयान
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी चंद्राकर ने कहा कि “यह घटना कुछ शरारती तत्वों की हरकत है। बच्चों और शिक्षकों में डर का माहौल बनाने की कोशिश की गई है।” पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

