
घर का सहयोगी बनकर करते थे चोरी, दो घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा
एफएनएन, नानकमत्ता : नानकमत्ता पुलिस ने बिडोरा मझोला गांव में एक घर से ज्वेलरी व नकदी चोरी जाने की घटना का खुलासा करते हुए दो लोगों को सोने चांदी के जेवरात व नगदी समेत गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि सरस्वती देवी के घर के साथ ही विगत माह नवंबर में पक्की खमरिया निवासी बलदेव सिंह उर्फ बिल्लू के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया था। सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन एवं सर्विलांस के आधार पर उपरोक्त दोनों घटनाओं में चोरी हुए ज्वेलरी व नगदी को बरामद कर 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय द्वारा दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में उप कारागार हल्द्वानी भेजा गया है । दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वे रिश्तेदार हैं औरपूर्व में भी कई घटनाओं में सम्मिलित रहे हैं।
अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ मित पुत्र करनैल सिंह निवासी ग्राम बंदरला थाना असंध जिला करनाल हरियाणा ने बताया कि वह हरियाणा से पहले बलदेव सिंह निवासी पक्की खमरिया के घर पर काम करने के बहाने आया था। लगभग 6 माह काम करने के बाद जब उसे घर की पूरी जानकारी हो गई तब उसने घटना को अंजाम दिया ।इस घटना में रणजीत सिंह ने उसका सहयोग किया।
रणजीत सिंह उर्फ काके पुत्र स्वर्गीय गुरबाज सिंह निवासी ग्राम सुंदरपुर थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर ने पूछताछ पर बताया कि वह ड्राइवर का काम करता है। बिधौरा मझोला निवासी सरस्वती देवी के पति जब बीमार थे, तब वह उनको सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाता था, तब उसे उनके घर की पूरी जानकारी हो गई थी। इस तरह दोनों घर के सहयोगी बनकर चोरियों की घटना को अंजाम देते थे। जिनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी अन्य थानों से भी की जा रही है।





