एफएनएन, हल्द्वानी : जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ बरेली के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग इंजेक्शन बाहर से लाकर के लालकुआं एवं आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किया करते थे। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक संजय बृजवाल प्रभारी चैकी बिंदुखत्ता सायंकालीन गश्त के साथ सघन चेकिंग अभियान में लगे थे तभी उन्हें काला पुल गांधीनगर बिन्दुखत्ता के पास दो युवकों संदिग्ध अवस्था में आते दिखे जिस पर पुलिस टीम ने उन्हें रोककर तलाशी ली तो सलीम पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी वार्ड नंबर 19 बहेड़ी उत्तर प्रदेश तथा मोहम्मद आसिफ पुत्र गुलफाम निवासी पश्चिमी राजीव नगर लालकुआं के कब्जे से अलग-अलग प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बो में 150-150 कुल- 300 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गये। जिनके पास इंजेक्शन से संबंधित कोई भी लाइसेंस नहीं पाये गये। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों युवकों ने बताया कि वह प्रतिबंधित इंजेक्शनो को हल्द्वानी, लालकुआं क्षेत्र में विक्रय हेतु ला रहे थे।
नशीले इंजेक्शनों के साथ बरेली के दो युवक हल्द्वानी में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES