एफएनएन, देहरादून: देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर मंगलवार को एक ट्रक दो युवकों को कुचलता हुआ निकल गया।राजमार्ग पर आशारोड़ी के पास हुई इस घटना से लोगो की भीड़ जुट गई। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वे मोटरसाइकिल पर सवार थे। मृतकों की पहचान जतिन (17) पुत्र तिलकराज निवासी फरीदपुर, मांडूवाला, थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर तथा संदीप कुमार (30) पुत्र रामलाल निवासी अहलावलपुर, थाना चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। ट्रक सहारनपुर से देहरादून आ रहा था। उनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। परिवार वालों के अनुसार युवक देहरादून से सहानपुर की तरफ जा रहे हैं। खबर से परिवार वालो में कोहराम मचा हुआ है।