- मेरे पास सभी सबूत : डॉ. ली-मेंग यान
एफएनएन, नई दिल्ली : चीन के वुहान की लैब में ही कोरोना वायरस को बनाया गया था। चीन की महिला साइंटिस्ट और वायरोलॉजिस्ट डॉ. ली-मेंग यान ने यह दावा किया है। कहा है कि उनके पास इसके पर्याप्त सुबूत हैं। डॉ. ली-मेंग यान हॉन्गकॉन्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के लिए काम करती हैं। डॉ. यान ने कहा कि उन्हें अपने रिसर्च में इस बात के सबूत मिले हैं कि वुहान लैब में ही कोरोना वायरस को बनाया गया है। इस दावे के बाद चीन की सरकार एक बार फिर दुनिया भर के निशाने पर आ गई है। अमेरिका समेत दुनिया भर के विभिन्न देश बार-बार ये दावा करते आए हैं कि चीन ने वुहान की लैब में ये वायरस बनाया है. लेकिन चीन ने कभी इस आरोप को स्वीकार नहीं किया। बल्कि, यहां तक कह दिया कि इस वायरस को चीन में अमेरिकी सैनिक सैन्य अभ्यास के दौरान लेकर आए थे और यहां छोड़कर चले गए. जिससे यहां हजारों लोग मारे गए।
तब भी नहीं खुली किसी की आंखें
वियॉन वेबसाइट ने खबर प्रकाशित की है कि डॉ. ली-मेंग यान ने एक इंटरव्यू में कहा कि जैसे ही कोरोना वायरस का पता चला तब भी किसी की आंखें नहीं खुली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। चीन के अधिकारियों को बताया गया था लेकिन उन्होंने भी मेरी चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया। वायरोलॉजिस्ट डॉ. यान ने कहा कि वायरस वुहान की एक लैब में बनाया गया, जो चीनी सरकार के नियंत्रण में है।