गुरबख्श सिंह काका , नानकमत्ता: भूतपूर्व सैनिक संगठन साथ ही नगर के विभिन्न संगठनों ने पार्वती उत्थान समिति के प्रांगण मे जम्मू कश्मीर के कठुआ में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत, पौड़ी से राइफलमैन अनुज नेगी, टिहरी से राइफलमैन आदर्श नेगी, टिहरी से नायब सूबेदार विनोद सिंह, हवलदार कमल सिंह, आतंकी हमले से शहीद हो गए थे।
शहीद हुए जवानों को शौक सभा कर नाम आंखों से वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सैनिक संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह बिष्ट ने कहा है कि शहीद जवानों की याद को बुलाया नहीं जा सकेगा।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, हीराचंद, महेश सिंह महेश चंद्रसिंह परिहार, दिलबाग सिंह नरेश चंद, महेश चंद, धर्म सिंह थापा, महेश गिरी इन्द्र पाल सिंह मान, जगदीश जोशी आदि मौजूद थे।