Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयचेन्नई के पास ट्रेन हादसा,  मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस, पटरी से...

चेन्नई के पास ट्रेन हादसा,  मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस, पटरी से उतरे 13 डब्बे

एफएनएन ब्यूरो, ऩई दिल्ली/चेन्नई। मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (12578) चेन्नई से 46 किमी दूर चेन्नई-गुड्डूर सेक्शन में कावरापेट्टई स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग भी लग गई, जबकि 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद इस रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है।

सीपीआरओ (दक्षिण पश्चिम रेलवे) ने बताया कि ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के चेन्नई-गुड्डूर सेक्शन में चेन्नई से 46 किमी दूर कवराप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे पीछे से मालगाड़ी से टकरा गई। भीषण हादसे में इस ट्रेन के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। दोनों दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही बंद है।

हादसे के बाद चेन्नई सेंट्रल से मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल को रवाना किया गया। जीएम सदर्न रेलवे, डीआरएम चेन्नई डिवीजन और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर जा रहे हैं।

रेलवे पुलिस के अनुसार टक्कर की वजह से इंजन के बगल में खड़ी पार्सल वैन में आग लग गई, हालांकि, बाद में फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग को बुझा दिया। फिलहाल तमिलनाडु पुलिस और एबुंलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। गार्ड और ड्राइवर सहित सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जारी किए गए ये हेल्पलाइन नंबर
हादसे के बाद यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। परिजन 04425354151, 04424354995 पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

इन ट्रेनों के रूट किए गए परिवर्तित

12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस
13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस
07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल
06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी
13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस
02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments