एफएनएन, बरेली: कोरोना संक्रमण ने बरेली में दायरा बढ़ा लिया है। 24 घंटे के भीतर यहां एक तेल व्यवसायी समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार से ज्यादा पहुंच गया है। तत्कालीन एसपी क्राइम रमेश भारती, पूर्व वित्त मंत्री एवं कैंट विधायक राजेश अग्रवाल जहां कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं विधायक डाॅ. अरुण कुमार एवं पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह के परिवार वाले भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
अब एक पूर्व सांसद के परिवार में भी कोरोना पहुंच गया है। इनके परिवार की एक महिला और कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। कोरोना ने श्यामगंज के युवा तेल कारोबारी विशाल अग्रवाल की आज सुबह रुहेलखड मेडिकल काॅलेज में दम तोड़ दिया। वह कल कोरोना संक्रमित मिले थे। दो अन्य कोरोना पीड़ितों ने राजश्री मेडिकल काॅलेज में दम तोड़ा। इन्हें लगाकर अब मरने वालों की संख्या 36 हो गई है।