एफएनएन ब्यूरो, नई दिल्ली/bomb threats in flights: पिछले 24 घंटे में विभिन्न एयर लाइंस के 30 विमानों और इस हफ्ते कुल 70 फलाइट्स में बम ब्लास्ट की धमकियां मिलने के बाद मोदी सरकार और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बड़े एक्शन की तैयारी में है। धमकियां देने वालों को हवाई सफर से प्रतिबंधित करने का नियम बनाने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
नागरिक उड्ड्यन महानिदेशालय (DGCA) प्रवक्ता ने बताया कि इस हफ्ते अब तक देश की विभिन्न एयरलाइंस की 70 उड़ानों में बम की धमकियां मिल चुकी हैं। बीते 24 घंटों में ही कुल 30 विमानों में बम रखे होने की ई-मेल्स और खबरें दी गई हैं। हालांकि, संतोषजनक बात यह है कि सभी सूचनाएं झूठी और अफवाह ही निकली हैं।
19 अक्तूबर शनिवार को भी एअर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर आदि भारतीय एयरलाइन्स की 30 से अधिक घरेलू और विदेशी उड़ानों में बम रखे होने की सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए धमकियां मिलीं। एक फ्लाइट के शौचालय में एक नोट मिला, जिसमें फ्लाइट में बम होने की बात लिखी हुई थी।
एक्शन मोड में मोदी सरकार
नागर विमानन मंत्रालय विमानों में बम होने की धमकी की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने और दोषियों को ‘नो फ्लाई’ सूची में शामिल करने की योजना बना रहा है। DGCA नियमों में संशोधन करने पर भी विचार कर रहा है ताकि एयरलाइनों को बम की धमकी देने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उधर हवाई यात्रा करने वाले लोगों में इन धमकियों को लेकर भारी दहशत और आशंकाएं हैं। बहुत से यात्रियों का कहना है कि केंद्र सरकार को इस मामले में सख्ती से पेश आने और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाने का प्रावधान करना चाहिए। वहीं भारतीय एयरलाइंस कंपनियों को भी इन घटनाओं की वजह से करोड़ों का चूना लग रहा है।
विस्तारा की पांच, इंडिगो की चार उड़ानों में मिली बम की धमकी
विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया, “शनिवार को उसकी पांच इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिनमें यूके106 (सिंगापुर से मुंबई), यूके027 (मुंबई से फ्रैंकफर्ट), यूके107 (मुंबई से सिंगापुर), यूके121 (दिल्ली से बैंकॉक) और यूके131 (मुंबई से कोलंबो) शामिल हैं।” विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रोटोकॉल पर अमल करते हुए सभी संबंधित प्राधिकारियों को तुरंत सतर्क किया गया। प्राधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।’ वहीं, इंडिगो के प्रवक्ता ने भी बताया कि उनकी चार उड़ानों में भी ऐसी ही धमकियां मिली हैं। इन उड़ानों में 6ई17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6ई11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6ई184 (जोधपुर से दिल्ली) और 6ई108 (हैदराबाद से चंडीगढ़) शामिल हैं।
विस्तारा की एक फ्लाइट के टॉयलेट में मिला धमकी का ‘नोट’
इसके अलावा, उदयपुर से मुंबई जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके 624 को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताएं थीं। विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करवाकर अनिवार्य जांच के लिए ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया। जांच में विमान के शौचालय में एक नोट मिला, जिसमें लिखा था कि विमान में बम है।