एफएनएन, देहरादून – यूं तो उत्तराखंड की राजनीति में कुछ न कुछ अजब- गजब होता ही रहता है, अब सूबे की राजनीति में चैंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने अपने नाम के साथ ‘चमार साहेब’ शब्द को जोड़ लिया है। विधायक कर्णवाल का कहना है कि पहले मेरा नाम संवैधानिक संस्थाओं में देशराज कर्णवाल था। आज से मेरा नाम संशोधित नाम भारत के राजपत्र के अनुसार विधानसभा उत्तराखंड के द्वारा देशराज कर्णवाल ‘चमार साहेब’ हो गया है। जल्द उनका विधिवत नामकरण होगा। लोगों का मानना है कि कहीं न कहीं ये मामला राजनीति से जुड़ा दिखाई दे रहा है।
‘चमार साहेब’ का पूरा मतलब बताते हैं
विधायक देशराज अब अपने नाम के साथ जोड़े गए शब्द चमार साहेब का पूरा मतलब बताया। उनका कहना है कि च से चमड़ी, मा से मास, र से रक्त होता है. यही नहीं वे कहते हैं कि जिस तरीके से अन्य विधायक अपने नाम के आगे ठाकुर, शर्मा, अग्रवाल और रावत लिखते हैं, उसी तरह से अब मेरी चमार साहेब शब्द से पहचान होगी। विधायक देशराज मानते हैं कि उनके इस तरह की पहल से उनके क्षेत्र में उन्हीं की जाति के लोग अब इस तरह अपने नाम के साथ चमार शब्द जोड़ रहे हैं। बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने अपने नाम के साथ चमार साहेब जोड़कर विस चुनाव 2022 की दिशा तय कर दी है।