एफएनएन, लखनऊ: यूपी में वायरस की स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने तय किया है कि अब सिर्फ रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि बाजार अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोला जाए। शनिवार को भी दुकानें खुलेंगी। नये निर्देश के तहत शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक पूरी तरह से बंदी रहेगी।
आपको बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा था जिसके चलते योगी सरकार ने सप्ताह के दो दिन शनिवार, इतवार को लॉकडाउन का एलान किया था। हालांकि राज्य में संक्रमण के नये मामले तेजी से आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना से निपटने के लिये सरकार लगातार सख्ती बरत रही है। मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।